IPL-11 Qualifier 1, SRH Vs CSK : बेहद ही रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की जीत, सिर्फ 2 विकेट से जीता मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 Qualifier 1, SRH vs CSK : बेहद ही रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की जीत, सिर्फ 2 विकेट से जीता मुकाबला

NULL

मुंबई : आईपीएल 2018 अब अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट के प्‍लेऑफ के क्‍वालिफायर 1 में आज वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मैच में जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में जगह बना लेगी। वैसे मैच में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी। बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। शेन वॉटसन, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ि‍यों ने भी टूर्नामेंट में अब तक अच्‍छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी में शारदुल ठाकुर, दीपक चहर और लुंगी नगिदी ने चेन्‍नई की कमान को संभाले रखा है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर उनके पास हैं। वैसे, दोनों टीमों की तुलना करें तो गेंदबाजी में चेन्‍नई की टीम सनराइजर्स के मुकाबले कुछ कमजोर मानी जा रही है। मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने कप्‍तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। जवाब में चेन्नई की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद छक्का मारकर चेन्नई को जीत दिलाई। डू प्लेसिस ने मात्र 42 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के उड़ते हुए नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेली। हैदराबाद को सात विकेट पर 139 रन पर रोकने के बाद चेन्नई ने 19.1 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। डू प्लेसिस इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।