हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच दौरान हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है। बता दें कि सनराइजर्स ने पहले मैच में राजस्थान रायल्स को नौ विकेट से हराया था जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।
चोट के कारण हार्दिक पंड्या इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हैं। उनकी जगह प्रदीप सांगवान को टीम में जगह मिली है। हैदराबाद की बात करें तो उसके बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनकी और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद पारियों की बदौलत सनराइजर्स ने जीत के लिए जरूरी 126 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया था।
दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें। मुंबई ने पिछले मैच में 165 का स्कोर किया था जो जीत के लिए काफी नहीं था। रोहित के अलावा ईविन लुईस और कीरोन पोलार्ड को भी हैदराबाद के खिलाफ अपना दम दिखाना होगा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईविन लेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, बैन कटिंग, मयंक मार्कंडे, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, दीपक हूडा, यूसुफ पठान, शकीब अल हसन, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट।