IPL-11 MI VS RR : मुंबई का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 MI VS RR : मुंबई का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला 

NULL

जयपुर : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आज यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि रायल्स ने जोफ्रा आर्चर और धवल कुलकर्णी को टीम में लिया है।

लीग में लगातार तीन हार झेलने के बाद मुंबई ने अपने पिछले मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रनों से हराया था।  दूसरी तरफ राजस्थान को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से मात खानी पड़ी थी, लेकिन टीम ने इसके बाद लगातार दो मैच जीते।  हालांकि बाद में अगले दो मैचों में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पिछले दो मैचों में राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फ्लॉप रहे हैं।  कप्तान रहाणे शुरुआत तो अच्छा करते हैं, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते।  गेंदबाजी में टीम के अंदर एकजुटता का अभाव है।  के. गौतम और बेन लॉफलिन अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अन्य गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं।

दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन मुंबई अब जीत की पटरी पर लौट चुकी है और उसकी कोशिश जीत की लय कायम रखने की होगी।  कप्तान रोहित भी फॉर्म में लौट चुके हैं।  गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय और क्रुणाल पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की है और टीम को उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।

टीमें-

 राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, राहुल चाहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, जेपी डुमिनी, तजिंदर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मार्कंडेय, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेनघन।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।