IPL-11 MI VS RCB : मुंबई ने जीता टॉस, बेंगलुरू को बैटिंग का दिया न्योता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 MI VS RCB : मुंबई ने जीता टॉस, बेंगलुरू को बैटिंग का दिया न्योता

NULL

बेंगलुरू: आईपीएल 2018 में आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का मुकाबला  चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हो रहा है। दोनों ही टीमें इस समय अपने सात मैचों में से दो में ही जीत हासिल कर पाई हैं। ऐसे में दोनों ही इस मुकाबले में जीत हासिल कर अपने अंकों को बढ़ाने की हरसंभव प्रयास करेंगी। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, अब उसकी कोशिश जीत का यह सिलसिला बरकरार रखने की होगी। दूसरी ओर, खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलुरू जीत के लिए बेताब है। मैच में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।

मुंबई की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वहीं ईविन लेविस भी बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं। मुंबई के लिए बुरी बात यह रही है कि कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का बल्ला इस सीजन में अधिकतर शांत रहा है। रोहित को इस मैच में अपने इन दोनों प्रमुख खिलाड़ि‍यों से दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी। गेंदबाजी में मुंबई की मजबूत कड़ी स्पिनर मयंक मार्कंडे रहे हैं। हरफनमौला क्रुणाल पांड्या ने प्रभावित तो किया है, लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए हैं। तेज गेंदबाजी में मिशेल मैकक्‍लेंघन का भी प्रदर्शन निरंतर अच्छा नहीं रहा है। मुंबई की इस सीजन में सबसे बड़ी कमजोरी टीम का एकजुट होकर न खेल पाना रहा है। अगर वह ऐसा कर पाने में सफल हो जाती है तो निश्चित ही बेंगलुरू को मात दे देगी।

दूसरी ओर, आरसीबी को अपने कप्तान कोहली और डिविलियर्स की छांव से बाहर निकलना होगा। इन दोनों के अलावा कोई और जिम्मेदारी लेने में सफल नहीं हो पाया है। जो दो मैच बेंगलुरू ने जीते हैं, उनमें इन दोनों ने अहम भूमिका निभाई है। डिविलियर्स पिछले मैच में नहीं खेले थे। उनके स्थान पर ब्रेंडन मैक्‍कुलम को टीम में जगह दी गई थी। बुखार के कारण डिविलियर्स को बाहर बैठना पड़ा था। बल्लेबाजी में मंदीप सिंह, मनन वोहरा जैसे युवा बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। गेंदबाजी शुरू से ही बेंगलोर की कमजोरी रही है। इस सीजन में भी उसकी गेंदबाजी में वो चीज नहीं दिखी है, जो टीम को जीत दिला सके। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने तो अच्छा किया है, लेकिन बाकी गेंदबाज उनका अनुसरण नहीं कर पाए हैं।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड,  सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, जेपी डुमिनी,  मयंक मार्कंडे, , मिशेल मैक्लेघन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली (कप्तान),  युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्‍कुलम, वॉशिंगटन सुंदर,क्विंटन डि कॉक, कोलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, मनन वोहरा,  मनदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,  टिम साउदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।