मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को मुंबई की टीम ने 13 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। मुंबई ने कोलकाता को 182 का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब थी और टीम ने अपने 2 विकेट महज 28 रन पर ही खो दिए थे। लेकिन इसके बाद नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभाला और कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लबाजी की और इस दौरान उथप्पा ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
हालांकि कोलकाता ने फिर से जल्दी-जल्दी पहले उथप्पा और फिर नीतीश राणा के विकेट खो दिए। दोनों बल्लेबाजों के विकेट खोने से टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद रसेल, नरेन भी सस्ते में आउट हो गए। एक छोर पर कार्तिक लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और कोलकाता को जीत मिल गई।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।