आईपीएल-11 : हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल-11 : हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया 

NULL

नई दिल्ली :  सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हरा दिया।  दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (नाबाद 128) के पहले आईपीएल शतक के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।  हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 रन बनाए।

अपनी पारी में धवन ने 50 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। कप्तान केन विलियमसन ने उनका अच्छा साथ दिया और 53 गेंदों में आठ चौके तथा दो छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली।  दोनों ने दूसरे विकेट लिए 176 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले पंत ने दिल्ली की पारी को एक छोर पर खड़े रहते हुए संभाला और विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच बेखौफ रहते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और सात छक्के लगाए। उनके अलावा दिल्ली का कोई और बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।  पंत ने इस शतक के साथ आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।