आईपीएल 11 : उद्धघाटन समारोह में ऋतिक, वरुण धवन और प्रभुदेवा बिखेरेंगे जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल 11 : उद्धघाटन समारोह में ऋतिक, वरुण धवन और प्रभुदेवा बिखेरेंगे जलवा

NULL

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन, युवा दिलों की नयी धड़कन वरुण धवन और डांसिंग के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले प्रभुदेवा शनिवार को आईपीएल 11 के उद्घाटन समारोह में जलवा बिखेरेंगे। आईपीएल 11 की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़ स्टेडियम में मुकाबले से होने जा रही है लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों को बॉलीवुड धुनों पर गीत, संगीत और ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा।

उद्घाटन समारोह शाम 6:15 बजे से शुरू होगा जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट का दिलचस्प संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगले लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के धूम धड़के की शुरुआत हो जायेगी। समारोह के डांस फ्लोर को ऋतिक रोशन, वरुण धवन और प्रभुदेवा थिरका देंगे। इनके साथ मीका सिंह के हिट गीतों की स्वरलहरी गूंजेगी। समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी जैकलीन फर्नांडेज और तमन्ना भाटिया। इन्हे सहयोग देने के लिए 100 से ज्यादा कलाकार मौजूद रहेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।