IPL-11 DD VS RR : बारिश ने रोका दिल्ली का तूफ़ान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 DD VS RR : बारिश ने रोका दिल्ली का तूफ़ान

NULL

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। वर्षा बाधित इस मैच में दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी की। निर्धारित 18-18 ओवर के मैच में दिल्ली ने 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मैच फिर रोकना पड़ा है।

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो खाता खोले बगैर धवन कुलकर्णी की गेंद पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद पृथ्वी शॉ (25 गेंदों पर 47 रन, 4 चौके, 4 छक्के), कप्तान श्रेयर अय्यर (35 गेंद पर 50 रन, 3 चौके, 3 छक्के) और ऋषभ पंत (29 गेंद पर 69 रन, 7 चौके, 5 छक्के) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

पृथ्वी शॉ को श्रेयस गोपाल ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। वहीं श्रेयस अय्यर को जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने कैच आउट किया। चौथा विकेट ऋषभ पंत का रहा, जिन्हें जयदेव उनादकट की गेंद पर स्ट्रोक्स ने लपका। पांचवें विकेट के रूप में विजय शंकर (17 रन) पैवेलियन लौटे। वहीं छठा विकेट ग्लेन मैक्सवेल का रहा। राजस्थान की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए।

इस मैच के लिए दिल्ली की टीम ने राहुल तेवटिया के स्थान पर शाहबाज नदीम को मौका दिया। वहीं मुंबई की टीम ने दो बदलाव करते हुए डीए शॉर्ट और श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल किया। पहले गौतम गंभीर और अब श्रेयर अय्यर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। कप्तान बदलने के बाद भी किस्मत दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ नहीं दे रही है।

अंक तालिका में ये टीम आखिरी स्थान पर है। अब तक खेले 8 मैच में से DD केवल दो में ही जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली को अब हर मैच जीतना जरूरी है। इस सीजन में रॉयल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। RR ने अब तक सात मैच खेले हैं। जिसमें से तीन में उसे जीत और चार में हार मिली है।

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज नदीम।

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डीए शॉर्ट, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, के. गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।