IPL 2018 में सुपरसंडे का पहला मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। पुणे में हो रहे इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 179 बनाए ।
सीएसके ने जहां कर्ण शर्मा की जगह दीपक चहर को शामिल किया तो सनराइजर्स ने अबतक टूर्नामेंट में कोई खास प्रदर्शन न कर पाने वाले यूसुफ पठान के बदले दीपक हूडा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।