IPL-11 CSK VS DD : चेन्नई ने टॉस जीता, डिल्ली को दिया बल्लेबाजी का न्योता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL-11 CSK VS DD : चेन्नई ने टॉस जीता, डिल्ली को दिया बल्लेबाजी का न्योता

NULL

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली ने इस मैच के लिए केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को इलेवन में जगह दी है। टीम में जैसन रॉय की जगह ग्लेन मैक्सवेल और डाला की जगह आवेश खान को शामिल किया गया है। वहीं, चेन्नई की टीम में लुंगी एंगिडी को डेविड विले की जगह दी गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शुक्रवार रात आठ बजे से दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला मेजबान दिल्ली टीम के लिए भले ही अप्रासंगिक हो चला हो, लेकिन चेन्नई के लिए इस मैच के अपने ही बहुत ज्यादा मायने हैं दिल्ली के लिए यह अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबला होगा, तो चेन्नई के लिए यह भिड़ंत दो वजहों से खास होने जा रही है। हालांकि, धोनी के धुरंधर पहले से ही प्ले-ऑफ में जगह बना चुके हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, राहुल तेवातिया, शहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्ष पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मंजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिचाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लंकेट।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फैफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादेसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।