IPL 11: भारतीय क्रिकेट का यह विस्फोटक बल्लेबाज़ बनेगा KKR टीम का कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 11: भारतीय क्रिकेट का यह विस्फोटक बल्लेबाज़ बनेगा KKR टीम का कप्तान

NULL

आईपीएल का सीजन 11 शुरू होने जा रहा है। आईपीएल की पंजाब और दिल्ली सारी ही टीमों ने अपने कप्तानों का एलान कर दिया है। इसके बाद केकेआर ने भी इस सीजन में अपने कप्तान का नाम एलान कर दिया है।

2 40

केकेआर के नए कप्तान के लिए सौरव गांगुली की नजरें रॉबिन उथप्पा पर थीं वहीं केकेआर को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने टीम केनए कप्तान बनाने के लिए अपनी राय बताई थी। अब केकेआर टीम ने फैसला कर लिया है कि वह किसको टीम मैनजेमेंट पर भरोसा कर रहे हैं।

3 29

केकेआर टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने आज टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस सीजन में टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट ने रॉबिन उथप्पा को टीम का उप-कप्तान बनाया है।

4 26

सीजन-11 के लिए हुए ऑक्शन में केकेआर ने दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा था। केकेआर की टीम लगभग पूरी तरह से नई है। फ्रेंचाइजी ने जहां कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं करने का फैसला किया वहीं आईपीएल के हिट बल्लेबाज मनीष पांडे भी टीम में नहीं हैं।

5 23

ऐसे में केकेआर रॉबिन उथप्पा पर भरोसा कर आईपीएल सीजन-11 की रणभूमी में उतरेगी। कप्तानी की रेस में अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और क्रिस लिन का भी नाम सामने आ रहा था।

7 16

 

लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक पर अपना भरोसा जताया। उथप्पा केकेआर के लिए सबसे अधिक मैच खेल चुके हैं जबकि कार्तिक केकेआर के साथ पहली बार जुड़े हैं।

6 17

ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अनुभवी और लंबे समय से केकेआर के लिए खेले रॉबिन उथप्पा के हाथों में अब टीम की कमान दी जाएगी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक पर भरोसा जताया। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी।

8 12

इसके बाद कार्तिक दिल्ली डेयर डेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात लायंस टीमों के लिए भी खेले। आईपीएल में कोलकाता का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन फिर भी टीम दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है।

9 9

केकेआर सबसे पहले साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी। वहीं दूसरी बार साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

10 2

केकेआर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल सीजन-11 में अपना आगाज करेगी। दोनों टीम 8 अप्रैल को शाम 8 बजे एक दूसरे के साथ भिड़ेगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।