भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने मैदान पर तो कई उपलब्धियां हासिल ही हैं लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट मैदान के बाहर भी एक उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है।
सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट 2018 सामने आ गई है और इस लिस्ट में दुनिया के सारे अमीर खिलाडिय़ों के नाम हैं। इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी एंट्री मारी है। वह इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं।
Virat Kohli ने इस लिस्ट में दुनिया के इन दो दिग्गज खिलाडिय़ों को पीछा छोड़ा है
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने इस लिस्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट फ्लॉयड मेवेदर जो मुक्केबाज हैं और बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन करी इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में उन दिग्गज खिलाडिय़ों का नाम होता है जो सोशल मीडिया वेबसाइट पर कोई पोस्ट शेयर करने के लिए बड़े-बड़े ब्रांडों से पैसे से मिलते हैं।
एक रिपोर्ट ने इंस्टाग्राम के इन आंकड़ों का आकलन किया है उसके बाद यह नई लिस्ट को सामने रखा है। इस लिस्ट में खिलाडिय़ों की आमदनी और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या और जो वह पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते हैं इन सभी चीजों को देखते हैं और एक लिस्ट को तैयार करते हैं।
Virat Kohli इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के इतने करोड़ कमाते हैं
Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 23.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं इसके अलावा विराट कोहली को बड़े-बड़े ब्रांड एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट को शेयर करने के लिए लगभग 82,45,000 रुपए देते हैं। इस आंकाड़ों के साथ विराट कोहली ने दुनिया के दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में दुनिया के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं पहले स्थान पर
इंस्टाग्राम की इस अमीर लोगों की लिस्ट में Virat Kohli 17वें स्थान पर हैं तो वहीं वह एथलीटों की इस लिस्ट में वह नौवें स्थान पर हैं। अगर टोटल लिस्ट की बात की जाए तो इस लिस्ट में अमेरिकी रिएलिटी टीवी हस्ती काइली जेनर जो महल 20 साल की हैं वह पहले स्थान पर हैं। तो वहीं एथलीटों की लिस्ट में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं।
रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से इतने करोड़ रुपए कमाते हैं
एथलीटों की इस लिस्ट में रोनाल्डो के बाद फुटबॉलर नेमार, लियोनेल मेसी, डेविड बेकहम, गेरेथ बेल, ज्लातान इब्राहिमोविच और लुइस सुआरेज हैं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 136 मिलियन फॉलोअर हैं और उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड एक पोस्ट शेयर करने के लिए 7,50,000 डॉलर देते हैं।