INDvsENG : हार्टली के आगे नतमस्तक हुई टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे
Girl in a jacket

INDvsENG : हार्टली के आगे नतमस्तक हुई टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे

INDvsENG सीरिज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से पराजित किया, भारतीय टीम 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रनों पर आल आउट हो गयी।

HIGHLIGHTS

  • INDvsENG सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली ने दिखाया जलवा 
  • INDvsENG सीरिज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से पराजित किया
  • श्रीकर भरत और अश्विन ने मैच को जीत के दहलीज पर ले जाने कि पूरी कोशिश कीindia vs england 1st test day 4 live cricket score and updates reuters 285649355 16x9 0 1

टॉम हार्टली ने भारतीय बल्लेबाजों को चारो खाने चित्त किया, हार्टली ने दुसरे इनिंग में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 62 रन देकर 7 विकेट लेने में कामयाब हुए। इंग्लैंड कि टीम दुसरे इनिंग्स में शानदार वापसी करते हुए भारत को उनके लक्ष्य तक पहुंचे से रोक दिया। एक वक्त तक ऐसा लग रहा था भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा पर इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम को मैच में हार कि और धकेलते चले गए, उसके बाद भारतीय टीम को उठने का मौका ही नहीं दिया।

टॉम हार्टली ने 7 विकेट चटकाए

INDvsENG सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ को अपने आगे बल्ला खोलने का मौका नहीं दिया, इस दौरान जिसने भी हार्टली पर हमला करने का सोचा उन्होंने अपना विकेट गँवाया। हार्टली ने शुभमन गिल समेत 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, आश्विन और सिराज सामिल है। हार्टली इंग्लैंड के लिए उपहार साबित हुए. इनके गेंदबाज़ी में इनका साथ देने आये जो रूट ने भी शानदार गेंदबाज़ी परदर्शन दिखाया और 19 ओवर में 41 रन देकर केएल राहुल के रूप में 1 विकेट लिया जो भारत का मुख्य बल्लेबाजों में से एक था।ind vs eng 2024 live score ind vs eng live score ind vs eng test live score ind vs eng 1st tes 1706431808

भारत कि ओर से एक भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं लगा पाए

भारत का बल्लेबाज़ी क्रम 9वें नंबर तक था पर कोई काम नहीं आया भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाया पर वह मैच को जीत के कगार पर ले जाने में असफल रहे, श्रीकर भरत और अश्विन ने मैच को जीत के दहलीज पर ले जाने कि पूरी कोशिश की पर टॉम हार्टली ने इन दोनो के उम्मीद पर पानी फेर दिया, वह मैच को जीत तक ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए. आश्विन और भरत ने 28-28 रन का योगदान दिया। वही रविन्द्र जडेजा ने पहले इनिंग में शानदार परदर्शन दिखाया पर दुसरे इनिंग्स में बेन स्टोक्स ने उन्हें रन आउट कर दिया जिसके कारन उन्हें 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। INDvsENG सीरीज के पहले मैच में श्रेयस का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाई और दुसरे इनिंग में मात्र 13 रन बनाकर जैक लीच को अपना विकेट दे बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।