IndVsEng Series : Ravi Shastri ने करारा जवाब देते हुए कहा- टीम इंडिया पिच की कंडीशन को लेकर नहीं लगाती बहाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IndVsEng series : Ravi Shastri ने करारा जवाब देते हुए कहा- टीम इंडिया पिच की कंडीशन को लेकर नहीं लगाती बहाने

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच Ravi Shastri ने आज कहा है कि मौजूदा टीम शिकायत करने में

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच Ravi Shastri ने आज कहा है कि मौजूदा टीम शिकायत करने में बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखती है और इसके साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत कठिन हैं और हम अपने प्रदर्शन के लिए मुश्किल परिस्थितियों का बहाना भी नहीं लागएंगे।

Indian Cricket Team

भारतीय टीम प्रबंधन नहीं थी खुश एसेक्स काउंटी ग्राउंड की पिच से

Indian Cricket Team

खबरों की मानें तो भारतीय टीम के प्रबंधन एसेक्स काउंटी ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड से खुश नहीं थे। वहां पर एकमात्र अभयास मैच चार की बजाय तीन दिन का कर दिया गया और इसके पीछे की वजह गर्मी बताई गई। लेकिन शास्त्री ने अपने अनोखे अंदाज में कहा कि भारतीय टीम को बहाने नहीं बनाएगी।

Ravi Shastri ने इंग्लैंड बोर्ड को दिया यह करार जवाब

https://www.instagram.com/p/BlAqesqgvz6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Ravi Shastri ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेरा सिद्वांत साफ है- आपके देश में मैं सवाल नहीं करता और मेरे देश में आप सवाल नहीं करना। मैंने (मैदानकर्मियों) कहा कि घास रहने दो और कुछ भी हटाओ नहीं।’

https://www.instagram.com/p/BlZvOJSAkKD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

शास्त्री ने आगे कहा, ‘इस दौरे में आप किसी भी समय भारतीय टीम को पिच या परिस्थितियों लेकर बहाना बनाते हुए नहीं देखोगे। हम जहां भी जाते हैं वहां अपने प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं और हम विश्व में विदेशी दौरे पर सबसे अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बनना चाहते हैं। यह भारतीय टीम शिकायत करने वाली आखिरी टीम होगी , इसलिए मैं इसे साफ तौर पर स्पष्ट करना चाहता हूं।’

कोच रवि शास्त्री ने Mahendra Singh Dhoni के ‘संन्यास’ को लेकर किया यह खुलासा

हमारे देश में आकर पिच पर कोई सवाल नहीं करेंगे : Ravi Shastri

https://www.instagram.com/p/BkgnBT6nPJ2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Ravi Shastri ने यहां की पिच के बारे में कहा, ‘इस (पिच) पर अच्छी घास है। मैदानकर्मियों ने कहा कि क्या हम चाहते हैं कि इससे घास हटायी जाए, मैंने कहा, कतई नहीं। यह आपका एकाधिकार है। आप विकेट तैयार करते हो और हम खेलते हैं इसलिए जब आप हमारे देश आओगे तो आप (पिचों को लेकर) कोई सवाल नहीं कर सकते।

बर्मिंघम में तीन दिन प्रैक्टिस करने का मिलेगा मौका : Ravi Shastri

 Ravi Shastri

Ravi Shastri ने कहा की जहां तक मैच को तीन दिन करने का सवाल है तो उसका क्रिकेटिया कारण भीषण गर्मी है तथा टीम एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बेहतर तैयारी चाहती है।

4 170

शास्त्री ने कहा, ‘मौसम और अन्य सुविधाओं को देखते हुए मैच को चार से तीन दिन का कर दिया गया। हमें बर्मिंघम में तीन दिन अभ्यास करने का मौका मिलेगा जहां पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।’’

5 158

शास्त्री ने कहा, ‘अगर हम चार दिन का मैच खेलते तो एक दिन हमारा यात्रा पर लगेगा। यह दौरा करने वाली टीम का एकाधिकार है कि वह दो दिवसीय, तीन दिवसीय या चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना चाहती है और हमने उसका उपयोग किया।’

हमने अवधि कम में नहीं थी कोई परेशानी : Ravi Shastri

 Ravi Shastri

Ravi Shastri ने कहा कि मैच की अवधि कम करने का फैसला मंगलवार को अभ्यास के दौरान किया गया। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला कल (अभ्यास के दौरान) किया गया। हमने उनसे (एसेक्स के अधिकारियों) बात की और उन्होंने हमें टिकटों की बिक्री और अन्य चीजों के बारे में बताया। हम यहां तक कि दो दिवसीय मैच खेलने पर भी खुश थे और उस एक दिन का उपयोग यहां अभ्यास करके करते। लेकिन उन्होंने टिकटों और अन्य व्यवस्थाओं की बात की और तब हमने कहा ‘ठीक है हम तीन दिवसीय मैच खेलेंगे।’

 Ravi Shastri

Ravi Shastri ने कहा कि असल में वे एजबेस्टन में रविवार को अभ्यास करना चाहते थे।  उन्होंने कहा, ‘हम शनिवार को बर्मिंघम पहुंचेंगे और ऐसे में रविवार को अभ्यास कर सकते हैं। इसका कारण टेस्ट मैच स्थल से सामंजस्य बिठाना है क्योंकि यहां एक अतिरिक्त दिन बिताने से कोई मतलब हल नहीं होता। वहां एक अतिरिक्त दिन बिताने से हमें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी।’

8 96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।