INDvsENG : केविन पीटरसन का बेन स्टोक्स को गुरु मंत्र, अश्विन के खिलाफ बनाया प्लान
Girl in a jacket

INDvsENG : केविन पीटरसन का बेन स्टोक्स को गुरु मंत्र, अश्विन के खिलाफ बनाया प्लान

INDvsENG पहला मैच के तिसरे दिन इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दुसरे इनिंगस में आसानी से अश्विन का शिकार हो गए।

HIGHLIGHTS

  • INDvsENG सीरीज के दौरान पीटरसन नें मैच में टी-ब्रेक के दौरान बात करते हुए कहा
  • अश्विन ने इंगलैंड के कप्तान स्टोक्स को अब तक टेस्ट क्रिकेट में 12 बार आउट कर चूके हैं
  • इससे पहले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेवीड वार्नर को सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया थाstokes ashwin

स्टोक्स अश्विन की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे थे जिसके बाद उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया स्टोक्स मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद इंगलैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उन्हें अपनी रणनीति बदलने की सलाह दी। पीटरसन ने कहा स्टोक्स ने उन्हें गेंदबाजी पर सेट होने का मौका दिया जिससे वह उन्हें आउट करने में कामयाब हो पाए।

INDvsENG सीरीज के दौरान पीटरसन नें मैच में टी-ब्रेक के दौरान बात करते हुए कहा, बेन स्टोक्स उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका दिया, जिसके कारन अश्विन उनके उपर हावी होते गए, जहाँ सभी खिलाड़ी उन्हें स्वीप, रिवर्स स्वीप कर रहे थे वहीं खुद का बचाव कर रहे थे एैसे जैसे की वह बेन स्टोक्स न हों। मूझे आशा है वह आने वाले मैच में खुद को बदलेंगे और अच्छा खेल दिखाऐंगे। उनका खेल देख कर एैसा लग रहा जैसे अश्विन ने कोड को क्रेक कर लिया हो।47938caab015e176de0782b565024655Y29udGVudHNlYXJjaGFwaSwxNjI3NzU0OTE1 2.18478207

अश्विन ने इंगलैंड के कप्तान स्टोक्स को अब तक टेस्ट क्रिकेट में 12 बार आउट कर चूके हैं, जो की टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेवीड वार्नर को सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया था, वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिये हैं। INDvsENG टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन अश्विन ने मिडिल स्टंप पर गेंद को पिचींग कराते हुए ऑफ स्टंप को उड़ाया था, जिसके बाद स्टोक्स चारो खाने चित्त हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।