भारत का द.अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से संभव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत का द.अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से संभव

NULL

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम नववर्ष में संभवत: पांच से छह जनवरी को केपटाउन में अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरूआत करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए) अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर कार्यक्रम तय कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के एफटीपी कार्यक्रम के तहत दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन ट्वेंटी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

वर्ष के शुरूआत से ही दोनों देशों के बोर्ड सीरीज का कार्यक्रम तय करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक अंतिम निर्णय नहीं ले सके हैं। अगस्त में बीसीसीआई ने सीएसए को स्पष्ट किया था कि भारतीय टीम के लिये 2017 के आखिरी सप्ताह से पूर्व दौरा संभव नहीं होगा क्योंकि भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू सीरीज 24 दिसंबर को संपन्न हो रही है। वहीं बोर्ड खिलाड़यिों के बर्नआउट को देखते हुये दक्षिण अफ्रीका दौरे से पूर्व उन्हें कुछ आराम देना चाहता है।

दूसरी ओर नववर्ष की छुट्टियों को देखते हुये सीएसए चाहता है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओपनिंग टेस्ट चार जनवरी से शुरू हो ताकि अधिक लोग इसे देखने के लिये स्टेडियम पहुंचे। लेकिन बोर्ड की दलील है कि भारत को बड़ी सीरीज से पहले तैयारी की जरूरत है और वह मुख्य सीरीज से पूर्व अभ्यास मैच भी खेलना चाहती है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत सीरीत्र से पूर्व दिसंबर के आखिर में अभ्यास मैच जरूर खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।