लगातार चल रही भारत की टी20 जीत का सिलसिला अब थम चूका सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अब स्टब्स की शानदार पारी से भारतीय टीम के फैंस निराश हो चुके हैं क्योंकी टीम का जीत का सिलसिला अब थम चुकला है वहीं भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर अपनी पहली हार का बदला लिया इससे पहले भारत ने मेजबानों को पहले टी20 मुकाबले में 61 रन से हराया था। रविवार को द. अफ्रीका ने जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
गकेबरहा में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स की 47* रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 19 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारत की नजर अब तीसरे टी20 मुकाबले पर होगी, जो 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस शिकस्त के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की जीत का रथ थम गया। टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरान दोनों के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल की टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी।
इसके बाद टीम ने श्रीलंका दौरे पर 3-0 से जीत दर्ज की जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश को भी घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी। इस तरह टीम इंडिया का जुलाई से चला आ रहा जीत का सिलसिला रुक गया। इस दौरान भारत ने कुल 11 मुकाबले अपने नाम किए।साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावित किया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से मेजबानों की आधी टीम को पवेलियन भेजा। स्टार स्पिनर ने अपने चार ओवर के कोटे में 4.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला पांच विकेट हॉल है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 17 रन खर्च किए। हालांकि, स्टब्स ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और 15वें ओवर से मैच दक्षिण अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 86 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत वरुण की अगुआई में गेंदबाजों के दम पर इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहेगा, लेकिन स्टब्स ने अंत में आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा। स्टब्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसमें उनका साथ गेराल्ड कोएत्जे ने दिया। उन्होंने 19* रन बनाए। इस मैच में रयान रिकल्टन ने 13, रीजा हेंड्रिक्स ने 24, एडेन मार्करम ने तीन, मार्को यानसेन ने सात, क्लासेन ने दो, मिलर ने शून्य और सिमीलाने ने सात रन बनाए। भारत के लिए वरुण ने पांच, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।