भारत की जोरदार वापसी, राणा-स्टार्क की टक्कर ने बढ़ाया रोमांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत की जोरदार वापसी, राणा-स्टार्क की टक्कर ने बढ़ाया रोमांच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राणा-स्टार्क की नोकझोंक ने बढ़ाया रोमांच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और इस मुकाबले में दूसरे दिन हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क के बिच थोड़ी सी मजेदार नोकझोक देखने को मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फैंस को खूब रोमांच देखने को मिल रहा है ।

पहले दिन के खेल में पुरे 17 विकेट चटके उसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह द्वारा एलेक्स कैरी को आउट करने से हुई। फिर हर्षित राणा ने भी नाथन लियोन का विकेट लेकर इस पार्टी में शामिल हो गए। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ने पर्थ की पिच से उछाल पैदा करते हुए पूरी ताकत से गेंदबाजी की। हर्षित की गेंदबाजी ने कॉस्ट्रेलिए को इतना परेशान कर दिया कि स्टार्क ने राणा को एक मजेदार चेतावनी दी उन्होंने कहा “मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है”। उन्होंने संकेत दिया कि राणा को भी उसी तरह की बाउंसर का सामना करना पड़ सकता है।

add a subheading 19 1732331761

इस बात के कुछ ओवर बाद ही राणा की एक और बाउंसर मिशेल स्टार्क के हेलमेट पर लगी। राणा ने तुरंत पूछा कि क्या स्टार्क ठीक है।पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी के लिए अपने फैसले में सुधार करते हुए शानदार शुरूआती स्पैल डाला जिससे आस्ट्रेलिया ने 67 रन पर सात विकेट गवा दिए और भारत को पहले टेस्ट के शुरूआती दिन फ्लॉप प्रदर्शन के बाद जोरदार वापसी करने में मदद मिली।

22bumrah reuters

यह मैच जिसे दो खराब फॉर्म में चल रही बल्लेबाज़ी लाइनअप के बीच की जंग के रूप में देखा जा रहा था, कम से कम पहले दिन तो वैसा ही हुआ। इस मैच में 17 विकेट गिरे, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सात दशकों में किसी टेस्ट मैच में पहली बार हुआ। न बता दे बाद में राणा ने ही स्टार्क को पवेलिअन की ओर भेझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।