भारत के इन स्पोर्ट्स स्टार्स के पास है दुनिया की शानदार कारों का कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इन स्पोर्ट्स स्टार्स के पास है दुनिया की शानदार कारों का कलेक्शन

NULL

अक्सर आपने स्पोट्र्स स्टार्स के लग्जरी लाइफ के बारे में सुना होगा। इनके लग्जरी घरों के बारे में सुना भी होगा और इनके खूबसूरत घरों की तस्वीरों को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखाा होगा। लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि इन स्पोट्र्स स्टार्स के पास दुनिया की सबसे शानदार कार हैं।

1 45

यही नहीं इनके पास इन शानदार कारों का कलेक्शन है। चलिए जानते हैं कि इन स्पोट्र्स स्टार्स की सवारियों के बारे में जिसमें यह बैठकर घूमते हैं।

विराट कोहली

3 65

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास तो कई शानदार कारों का कलेक्शन है लेकिन उनकी सबसे पहली पसंद है ऑडी की कारें। विराट के पास ऑडी आर 8 एलएमएक्स, ऑडी ए 8, ऑडी एल डब्लू 2 जैसी शानदार कारें हैं। इसके अलावा विराट ने अभी हाल में ही ऑडी क्यू 7 खरीदी है।

गीता फोगाट

1 46

भारतीय महिला रेसलर गीता फोगाट को तो आप जानते हैं अगर हम इनकी कारों की बात करें तो अभी गीता ने हाल ही में रेंज रोवर इवोक खरीदी है। इसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर गीता ने जानकारी सार्वजनिक की थी।

वीरेन्द्र सहवाग

2 106

मुल्तान के सुल्तान से जाने जाते मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के पास कई कारों का शानदार कलेक्शन है लेकिन ये उस समय हैरान रह गए जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की तरफ से इनको ब्रांड न्यू बीएमडब्लू गिफ्ट मिली। सहवाग ने कार से साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर सचिन को धन्यवाद दिया था।

सचिन तेंडुलकर

3 66

क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के पास दुनिया भर की शानदार कारों का कलेक्शन हैं। लेकिन बीएमडब्लू भारत के ब्रांड एम्बेसडर सचिन के पास इसी की एम 6 ग्रेन कॉप कार है जो स्पेशली कस्टमाइज की हुई है। इसके अलावा सचिन के पास बीएमडब्लू एम 5 और रेड निसान जीटी आर कार भी है।

महेन्द्र सिंह धोनी

2 105

बाइक्स के शौकीन क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के पास कारों का भी खास कलेक्शन है। जिसमें हमर एसयूवी, हमर की ही एच 2, जीएमसी साइरा के साथ ही ऑडी क्यू 7 भी है।

युवराज सिंह

1 47

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पास लेंबोर्गिनी की कार है जिसमें उनकी कई तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। इसके अलावा युवराज के पास ऑडी क्यू 5 के अलावा बीएमडब्लू की एम 5 और एम 3 कारें भी हैं।

पीवी सिंधु

2 107

भारत की महिला शटलर पीवी सिंधु के पास भी कारों का शानदार कलेक्शन है। अभी हाल में ही सचिन ने सिंधु के अलावा दीपा कर्माकर और साक्षी मलिक को बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी। जिसके बाद सिंधु ने एक फोटो भी शेयर की।

करुण नायर

2 108

सहवाग के बाद 300 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर के पास फोर्ड की मस्टग कार हैं जिसे करुण वेलेंटाइन नाम से पुकारते हैं। वह अक्सर इस कार में अपने दोस्तों के साथ लंबे टूर पर जाते रहते हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।