टेस्ट रैंकिंग में भारत की शान बरकरार, इंग्लैंड गिर कर पहुंचा पांचवें स्थान पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट रैंकिंग में भारत की शान बरकरार, इंग्लैंड गिर कर पहुंचा पांचवें स्थान पर

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी मात दे दी है। हालांकि इस सीरीज के

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी मात दे दी है। हालांकि इस सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 232 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैैचों में इंग्लैंड को करारी हार मिली थी लेकिन उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपनी लाज तो बचा ली पर सीरीज गंवा बैठे।

 

51052234 332789187358476 5533200434480833381 n

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। बता दें कि इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच जीतने का भी फायदा नहीं मिला। क्योंकि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम गिर चुकी है।

wi vs eng 3rd test england defeat west indies by 238 runs but lose series by 2 1 730X365

टेस्ट रैंकिंग में गिरा इंग्लैंड

बता दें कि जब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की शुरूआत हुई थी उस समय इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में 3 स्थान पर थी। लेकिन यह सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड ने यह सीरीज विदेशी सरजमीं पर गंवाई है जिसकी वजह से उसे 4 प्वाइंट का नुकसान हुआ है और वह 104 प्वाइंट के साथ 5वें नंबर पर आ गई है।

51309060 325852614708572 5705238242258782482 n

इंग्लैंड के टेस्ट टीम रैंकिंग में गिरने का फायदा ऑस्ट्रेलिया टीम को हुआ है वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 104 प्वाइंट के साथ आ गई है। वैसे तो दोनों ही टीमों के प्वाइंट सेम हैं लेकिन डेसिमल के हिसाब से इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया आगे हैं तभी वह लिस्ट में भी 4 स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसने सीरीज जीत कर 7 प्वाइंट जीते हैं जिसके साथ वह अब नई टेस्ट टीम रैंकिंग में 8वें स्थान पर आ गई है।

51273558 135467537490628 5489290829248939511 n

पहले स्थान पर कब्जा किया भारतीय टीम ने

भारतीय टीम काफी लंबे समय से आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है और अभी भी उसने अपनी यह लाज बनाए रखी है। हालांकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है तो वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम का कब्जा है।

Screenshot 4 8

Screenshot 5 6

यहां पढ़ें ये ट्वीट

आईसीसी की इस नई टेस्ट टीम रैंकिंग में सिर्फ एशियाई टीमों में भारतीय टीम को छोड़ कर बाकी सारी टीमें दूर-दूर तक भी दिखाई नहीं दे रही हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान 90 के दशक में बहुत शानदार टीमें क्रिकेट की हुआ करती थीं लेकिन आज इस समय वह छठे और 7वें स्थान पर हैं।

49363222 1990466731257480 952409539360674476 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।