भारत का न्यूजीलैंड को 281 रनों का टारगेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत का न्यूजीलैंड को 281 रनों का टारगेट

NULL

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 280 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे मैच में शानदार शतक लगाया है। कोहली ने 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 37 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं।

वही कप्तान विराट कोहली का यह 200वां एकदिवसीय मैच है। टीम में दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले श्रीलंका का उसके ही घर में सूपड़ा साफ करके भारत लौटी थी। भारत के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक का कमाल का कॉम्बीनेशन है।

बता दें कि भारत न्यजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीतकर फिर से नंबर वन बनने के इरादे से सीरीज में उतरेगा। इस मैदान की बात करें तो तीन साल पहले भारत को इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। हालांकि उसके बाद से भारत ने अपनी सरजमीं पर लगातार तीन सीरीज जीती हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से 2009-10 में हारने के बाद भारत 16 द्विपक्षीय मैचों में सिर्फ पाकिस्तान (2012 ) और दक्षिण अफ्रीका से हारा है।

दोनों टीमें : –

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम, रॉस टेलर और जॉर्ज वर्कर और ईश सोढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।