'न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार के बाद भारत के आत्मविश्वास.....' : भारत की हार पर बोले मार्नस लाबुशेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार के बाद भारत के आत्मविश्वास…..’ : भारत की हार पर बोले मार्नस लाबुशेन

न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया को आत्मविश्वास की जरूरत: लाबुशेन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में सीरीज के बारे में ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैटर मार्नस लाबुशेन ने खुलकर बात की है। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। भारत के बारे में बात करते हुए लाबुशेन ने भारत के पिछले सीरीज हार पर बात की। लाबुशेन ने भारत के आत्मविश्वास के बारे में बात करते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है… उनका आत्मविश्वास शायद थोड़ा कम है, टेस्ट जीत नहीं पा रहे हैं, न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गए हैं। मुझे लगता है कि इससे उनके आत्मविश्वास को थोड़ी क्षति पहुंचेगी’

Marnus Labuschagne 1

लाबुशेन ने कहा हार के बाद भारतीय टीम ने मनोदशा जरूर थोड़ी डगमगाई होगी। भारत के हार पर हैरानी जताते हुए लाबुशेन ने मीडिया से कहा ‘भारतीय टीम को जज करना मुश्किल है। वे पूरी तरह से अलग परिस्थितियों, स्पिनिंग परिस्थितियों में खेले, लेकिन घरेलू मैदान पर हार के बाद भारत का यहां आना कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं हुआ था।’ न्यूजीलैंड से घर पर भारत को मिली 3-0 की हार के बाद भी मार्नस लाबुशेन टीम को हल्के में नहीं ले रहे है। लाबुशेन के मुताबिक न्यूजीलैंड से मिली हार से जरूर भारत का आत्मविश्वास हल्का हुआ होगा। लेकिन भारतीय टीम एक अच्छी साइड है जिन्हें आप हल्के में नहीं ले सकते।

Marnus Labushchagne Virat Kohli

भारत की टीम के बारे में बात करते हुए लाबुशेन ने कहा

वे एक बेहतरीन साइड हैं और वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। इसलिए आप ऐसी टीम को कभी भी कम नहीं आंक सकते। वे एक शानदार लाइन-अप हैं और उन्होंने समय के साथ इसे दिखाया है। आप भारतीय क्रिकेट की गहराई को कभी कम नहीं आंक सकते। जिस किसी को भी भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है, उसे बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उस टीम में जगह बनानी पड़ती है… वास्तव में ऐसी टीम के खिलाफ खेलने के लिए, आपको एक बहुत अच्छा खिलाड़ी बनना होगा। भारतीय टीम एक मजबूत चुनौति पेश करेगी।

Marnus Labuschagne

बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट से होने वाली है। दोनों टीमों के लिए WTC Final में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज जीतना बेहद अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।