गाबा टेस्ट: राहुल और जडेजा की शानदार बल्लेबाजी से भारत की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाबा टेस्ट: राहुल और जडेजा की शानदार बल्लेबाजी से भारत की वापसी

केएल राहुल और जडेजा की शानदार पारी से टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद

गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद जगाई। केएल राहुल ने 84 रन बनाए वो एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे जो अपना शतक पूरा करने से 16 रन से चूक गए। भारतीय टीम ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। लंच के समय क्रीज़ पर रवीन्द्र जडेजा 41 रन बनाकर जबकि नितीश रेड्डी 7 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक 2-2 विकेट मिचल स्टार्क और पैट कमिंस को मिले हैं जबकि 1-1 विकेट जोश हेज़ल्वुड और नाथन लायन को मिले हैं। आज सुबह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कल के स्कोर 51-4 से आगे खेलना शुरु किया और दिन की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल का एक आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन उनके कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सिर्फ 10 रन पर पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलिया को एक बेहतर शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत चौथे दिन लंच तक पहली पारी में 278 रन पीछे हैं जबकि फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को अभी भी 79 रन की दरकार है।

393205

स्टार्क ने भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) को शॉर्ट मिडविकेट पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (01) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बैठे जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (03) को लंच से ठीक पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके भारत को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत भी सिर्फ 9 रन बनाकर कल ही पवेलियन लौट गए थे।

393113 2

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

untitled design 2024 12 12t141118 1733992881

आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जायेगा। तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा

जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा।

skysports josh hazlewood australia6761719

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने गाबा पर मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की। हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे। अगर हेजलवुड नहीं आते हैं तो आस्ट्रेलिया को एक गेंदबाज की कमी खलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।