सभी परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी है भारत का गेंदबाजी आक्रमण : तेंदुलकर  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सभी परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी है भारत का गेंदबाजी आक्रमण : तेंदुलकर 

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने साबित कर

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने साबित कर दिया कि वह सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में समक्ष है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई मांद में पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं आसानी से कह सकता हूं कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण पूरी दुनिया में या किसी भी सतह पर प्रतिस्पर्धी है। हम दुनिया के किसी भी कोने में जाकर खेलने के लिये तैयार हैं और काफी प्रतिस्पर्धी भी रहेंगे। ’’

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘अगर मुझे नाम लेना होगा तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा, तथा उमेश यादव, वो भी एक टेस्ट में खेला था – इन सभी गेंदबाजों ने अलग अलग स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। ’’ तेंदुलकर ने कहा कि यहां तक कि आस्ट्रेलिया में स्पिनरों ने भी बेहतर किया। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने भी योगदान दिया, सिर्फ तेज गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि स्पिनरों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। ’’

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि तेज गेंदबाजों के स्तर में सुधार रातों रात नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘खाने पीने, ट्रेनिंग के तरीकों, बेहतर फिटनेस के बारे में जागरूकता के अलावा कोई भी सूचना तुरंत उपलब्ध होना, इन सभी कारकों ने मदद की। आपको ढांचे के बारे में नहीं भूलना चाहिए, क्रिकेट के लिये ढांचा शानदार है और निश्चित रूप से इससे खुश होना चाहिए लेकिन कभी भी संतोष नहीं करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि हम बेहतर से बेहतर होते जायें। लेकिन यह सब रातों रात नहीं होता। यह एक प्रक्रिया है और इसमें कुछ समय लगा है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।