रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर भारत के बल्लेबाजी कोच का बयान, दूसरे वनडे में वापसी की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर भारत के बल्लेबाजी कोच का बयान, दूसरे वनडे में वापसी की उम्मीद

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कोच की प्रतिक्रिया, वापसी की जताई उम्मीद

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जहां वह तीन टेस्ट मैचों में कुल 31 रन ही बना सके। इस फॉर्म को लेकर अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है।

कोच ने रोहित शर्मा का किया बचाव

दूसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया में रोहित को कुछ दिक्कतें आई थीं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। कोटक ने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा के खेल में कोई बड़ी समस्या है। हां, ऑस्ट्रेलिया में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन इस फॉर्मेट में वह पहले भी अच्छा कर चुके हैं। जब वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब कोई यह सवाल नहीं उठाता कि वह कब फेल होंगे।”

sidanshu kotak ft 1737021852

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाई बढ़त

हालांकि, रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने भी बेहतरीन योगदान दिया। गेंदबाजी में युवा हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं अनुभवी रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

396114

दूसरे वनडे में रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब अहम होने वाला है। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में अपने फॉर्म में वापसी करें और बड़ी पारी खेलें। बल्लेबाजी कोच कोटक के बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट को रोहित पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।