भारतीय महिला टीम दोहरी कामयाबी के मुहाने पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय महिला टीम दोहरी कामयाबी के मुहाने पर

NULL

सेंचुरियन : पिछले मैच हार से सतर्क भारतीय महिला टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। पहले दो टी20 मैचों में क्रमश: सात और नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका दे दिया। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज को जीवंत बनाये रखा।

लेकिन इससे पहले एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम अब किसी तरह की ढिलायी बरतने से बचेगी और उसका लक्ष्य अब टी 20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। भारत अगर जीत दर्ज कर लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका में एक दौरे में दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिये हालांकि यह आसान नहीं होगा। पहले दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारत ने तीसरे मैच में लचर खेल दिखाकर दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका दिया।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुज़हत परवीन पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रुमेली धर में से।

दक्षिण अफ्रीका : डेन वैन नीरेकर (कप्तान), मैरिज़ेन कैप, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबाँगा खाका, मासाबाटा क्लास, सुने ल्यूस, ओडिने कर्स्टन, मिग्नन डु प्रीज, लिज़ेल ली, चोले ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, रेसीबे नटोज़ाखे, मोसेलेन डेनियल ।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।