भारतीय टीम के इस दिग्गज Cricketer का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में छाया मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के इस दिग्गज Cricketer का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में छाया मातम

क्रिकेट खेल दुनिया भर में बहुत पंसद किया जाता है। भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट को कितना

क्रिकेट खेल दुनिया भर में बहुत पंसद किया जाता है। भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट को कितना पसंद और देखा जाता है यह तो आपको और हमको पता ही है।

Screenshot 4 24

 

क्रिकेट खेल के साथ लोगों के इमोशन जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड कलाकारों के लिए जैसी लोग दीवानगी दिखाते हैं वैसी ही दीवानगी वह क्रिकेट टीम के Cricketers के लिए दिखाते हैं।

Asia Cup 2018 India vs Afghanistan Preview 644x362 1

इस पूर्व Cricketer का हुआ निधन

7db3325c1909fae1fed69d03330e9e35

फिर ऐसे में किसी Cricketer की मौत की खबर सामने आती है तो लोगों का दुखी होना स्वाभाविक हो जाता है। वैसे ही भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस के निधन के बारे में जब लोगों को पता चला तो उन सबके बीच मातम सा छा गया।

former indian cricketer gopal boss died aged 71 1535350448

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर गोपाल बोस की मौत 71 साल की उम्र में बर्मिंघम के अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से हो गई है।

Gopal Bose

Cricketer गोपाल बोस अपने समय के जुझारु खिलाडिय़ों में से एक हैं। गोपाल बोस ने कई सालों तक बंगला रणजी टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। हालांकि गोपाल बोस को भारतीय टीम में खेलने का मौका बस एक ही बार मिला था लेकिन पूरा भारतीय क्रिकेट उनका सम्मान करता था।

प्रथम श्रेणी में इतने रन बानए हैं Cricketer गोपाल बोस ने

gopal 2

इंटरनेशनल क्रिकेट में सन 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही मैच में Cricketer गोपाल बोस ने सलामी बल्लेबाजी करते समय 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3757 रन बनाए और यही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए थे।

gopal 1

एक बार तो Cricketer गोपाल बोस ने एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब साल 2008 में भारत की अंडर-19 टीम ने वल्र्ड कप जीता था तो उस समय गोपाल बोस उस टीम के मैनेजर थे।

image 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।