ऑस्ट्रेलिया आज उतरेगी लगातार सातवीं सीरीज हारने के इरादे से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया आज उतरेगी लगातार सातवीं सीरीज हारने के इरादे से

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच शुक्रवार यानी 8 मार्च को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है।

1551238845 AP 19055619903761

तीसरे मैच में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक और सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह लगातार सातवीं सीरीज की हार को टालने के लिए तीसरे मैच में मैदान पर उतरेगी।

जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस समय भारतीय टीम शानदार लय में दिख रही है और सीरीज जीत की हैट्रिक भी पूरी कर चुकी है।

 

1551330058 AP 19058618568165 1

बता दें कि पिछले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड में 1-2 सीरीज से हारी थी तो उसके बाद एशिया कप समेत कुल चार खिताब भारतीय टीम जीत चुकी है। भारतीय टीम ने पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उनकी के घर में हराया है। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी।

50165332 385636705326932 2425086805100350621 n

लगातार सातवीं सीरीज हारेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के बात करें तो वह लगातार 6 सीरीज हार चुकी हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीसरा मैच हार जाती है तो वह लगातार सातवीं सीरीज हार जाएगी। बता दें कि न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज गंवाई हैं।

51658554 2109787835806539 7565361941886105495 n

पिछले भारत दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-4 से हराया था। भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जहां पर भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी हार दी थी।

47690589 292432791625059 1785016229064531820 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।