क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम पहली बार खेलेगी ऐसी सीरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम पहली बार खेलेगी ऐसी सीरीज

NULL

श्रीलंका में 6 मार्च से टी-20 त्रिकोणीय श्रंखला की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में भारत, बांग्‍लादेश और मेजबान श्रीलंका आपस में भिड़ेंगी। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास होने वाला है, जो पिछले 12 सालों में नहीं हुआ वो अब होगा।

tri series

भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका में खेला था। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया ने किसी टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया। टेस्ट क्रिकेट खेल चुके 10 देशों में भारत के अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ही ऐसी टीमें हैं, जिसने अब तक ऐसे किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

rohit

यह पहला मौका होगा जब भारत क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के पहले कप्‍तान होंगे जो इस तरह की टी-20 सीरीज खेल रहे होंगे।

Rohit Sharma

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाडिय़ों को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस त्रिकोणीय शृंखला से पूरी तरह विश्राम दिया गया है।

virat

टूर्नामेंट मंगलवार को शुरू होगा जब भारत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा। सभी तीनों एक दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी तथा शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

ind vs shri

भारत ने टी20 क्रिकेट में 94 मैच खेले हैं। उसे 57 में जीत मिली है और 34 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा और 2 बेनतीजा रहे। यदि टीम ट्राई सीरीज में 4 मैच जीत लेती है तो वह सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने वाली टीमों में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ जाएगी। उसने अब तक 103 मैच खेले हैं और 60 में उसे जीत मिली है। 123 मैचों में 74 जीत के साथ पाकिस्तान पहले स्थान पर है।

ind 3

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।