चेन्नई में शुरू भारतीय टीम का अभ्यास , टीम के साथ जुड़े नए Bowling Coach Indian Team Practice Starts In Chennai, New Bowling Coach Joins The Team
Girl in a jacket

चेन्नई में शुरू भारतीय टीम का अभ्यास , टीम के साथ जुड़े नए Bowling Coach

Indian team practice starts in Chennai, new bowling coach joins the team  : 19 सितंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंची शुक्रवार को । हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें उनका टारगेट भारतीय टीम को जीत दिलाना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की कुछ पिकचर्स शेयर की, जिनमें गंभीर और रोहित को उन्हें संदेश देते देखा गया।
bharataya tama 076147962111588974845b816ca017a6

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर कीं। बोर्ड ने लिखा-उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टीम इंडिया एक रोमांचक घरेलू सत्र के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रही है।

bharataya tama 8e9fcbc659e2ab4f415e99b24d26ee43

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम से जुड़ गए। वह लंदन से सीधे चेन्नई पहुंचे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे। खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी। नए कोच गौतम गंभीर की यह पहली टेस्ट सीरीज है।

bharataya tama tasavara parana ha 98af11484e1efdcd2b9c7bf9120e7cf9

भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारतीय टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 68.52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62.52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

bharataya tama fdd235e358fa43a0a0652bb81eb3fd4d

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को हराया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजमुल हुसैन शांतो ने मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था। रावलपिंडी में खेली गई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 0-2 से फतेह हासिल की। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा मुकाबला टीम ने छह विकेट से जीता। अब टीम की नजर भारत के खिलाफ भी इस तरह के प्रदर्शन पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।