BGT के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय Team का ऐलान , टीम में होंगे यह बड़े बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGT के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय Team का ऐलान , टीम में होंगे यह बड़े बदलाव

भारतीय टीम में जल्द वापसी करेंगे चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जुड़ सकते हैं टीम से

भारतीय टेस्ट टीम का एक बहुत बड़ा नाम चेतेश्वर पुजारा जो काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बहार चल रहे हैं लेकिन जिस तरीके का उनका हालिया प्रदर्शन हैं उस हिसाब से तो यह उनका सिलेक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कन्फर्म लग रहा है क्युकी पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलते हैं घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर कंगारू गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

361596

पुजारा लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन भारतीय सीनियर टीम के चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए 28 अक्तूबर को टीम घोषित कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

361412

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगर उनके अनुभव पर जाए तो पुजारा का चयन संभव है। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 383 गेंदों पर 234 रनों की पारी खेली थी और बताया था कि उनमें रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है।पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वह 2018-19 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पुजारा ने उस दौरे में 1258 गेंदों का सामना किया था और कुल 521 रन बनाए थे। इसके तीन साल बाद पुजारा एक बार फिर भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 928 गेंदों का सामना किया और 271 रन बनाए थे।

361598

पुजारा पैट ने ऑस्ट्रेलिया ने बड़े बड़े गेंदबाजों की हवा निकल दी थी पुजारा ने अंतिम बार भारत के लिए पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नितीश रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम में चुना गया है। दूसरी तरफ, शार्दुल ठाकुर ने चोट से वापसी के बाद कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह प्रभावित नहीं कर सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।