Rituraj की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाइना के लिए हुए रवाना, अब पुरुष टीम को गोल्ड जीतने की बारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rituraj की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाइना के लिए हुए रवाना, अब पुरुष टीम को गोल्ड जीतने की बारी

भारतीय महिला टीम के बाद अब पुरुष टीम की बारी आ चुकी है गोल्ड मेडल जीतने की। आज मुंबई से भारतीय पुरुष टीम हांगझाऊ के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो कि अपने बल पर टीम को जीताने का दम रखते हैं। टीम के साथ बतौर कोच भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी इस टूर्नामेंट के लिए दौरा कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं।

rituraj gaikward

भारतीय टीम आज एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं भारत का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को सीधे क्वाटर फाइनल से शुरु होगा। भारत को शीर्ष रैंकिंग की वजह से वर्य़ीता मिली है इस वजह से टीम अपना गोल्ड मेडल जीतने का अभियान क्वाटर फाइनल से करने वाली हैं। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है, या फिर खुद कई इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

arshdeep singh

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ही बात कर लें तो उन्होंने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त पचासा लगाया है। वहीं इसी साल के मई महिने में चैंपियन बनी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा भी थे। वहीं यशस्वी भी इस साल शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भारत की तरफ से विश्व कप खेलने का भी अनुभव हैं। वहीं शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी टीम के साथ हांगझाऊ पहुंचे हैं।

20230925170L scaled

भारतीय महिला टीम ने हाल ही में एशियन गेम्स के फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं अब पुरुष टीम की बारी है कि वो अपने साथ गोल्ड जीतकर घर वापसी करें। तो अब देखने वाली बात है कि पुरुष टीम अब आगे क्या करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।