Indian Team का यह दिग्गज गेंदबाज हुआ पूरी तरह से फिट, 29 अगस्त को मैदान में करेंगे वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team का यह दिग्गज गेंदबाज हुआ पूरी तरह से फिट, 29 अगस्त को मैदान में करेंगे वापसी

Indian team के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब

Indian team के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार यानी 29 अगस्त को इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्वाड्रैंगुलर सीरीज का मैच होना है जिसमें वह टीम का हिस्सा होंगे।

1 169

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे भुवनेश्वर कुमार

2 152

बता दें कि Indian team इंग्लैंड दौरे पर हैं। भुवनेश्वर कुमार भी इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए थे वहां पर चोटिल होने के बाद वह भारत वापस लौट आए थे।

Screenshot 11 12

 इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जो हेडिंग्ले में खेला गया था उस मैच में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल थे। उस मैच के बाद जब भुवनेश्वर को दोबारा तकलीफ होने लगी तो उन्हें भारत वापस भेज दिया गया था।

अब बिल्कुल फिट हैं भुवनेश्वर कुमार

3 124

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय Indian team को घोषिट किया गया था उसमें भुवी का चयन नहीं हुआ था। अब खबरों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और बुधवार को साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे मैच में वह वापसी करने जा रहे हैं।

इंडिया ए टीम में मिली भुवनेश्वर कुमार को जगह

Screenshot 13 11

 

इंडिया ए टीम में भुवी को चुना गया है जो कि प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। बता दें कि इंडिया ए का तीसरे स्थान के लिए मैच साउथ अफ्रीका ए टीम से होना है। इस मैच का जो भी विजेता होगा उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन भुवी के अभ्यास के लिए यह मैच बिल्कुल सही माना जा रहा है।

5 91

Indian team के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। बुमराह ने चोट के बाद नॉटिंघम टेस्ट में वापसी करते हुए सात विकेट झटके थे। बुमराह ने उस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट ली थीं।

4 106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।