भारतीय मूल के स्पिनर Ajaz Patel न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट टीम में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय मूल के स्पिनर Ajaz Patel न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट टीम में हुए शामिल

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel भारत में जन्में हैं और वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel भारत में जन्में हैं और वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की आने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल हुए हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज यूएई में खेली जाएगी।

New Zealand Cricket Team

घरेलू क्रिकेट में किया है अब तक Ajaz Patel ने शानदार प्रदर्शन

2 213

न्यूजीलैंड की घरेलू प्लंकेट  शील्ड में पिछले तीन सीज से Ajaz Patel ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं। साल 2017 में एजाज पटेल को घरेलू क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बनाया गया है।

3 183

न्यूजीलैंड के 29 साल के एजाज पटेल भारत के मुंबई शहर में जन्में हैं। एजाज ने अब तक 9 मैचों में 21.52 की औसत से कुल 48 विकेट लिए हैं। एजाज ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर की जगह Ajaz Patel को मिली है

4 164

न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर मिचेल सैंटनर चोट से ठीक हो रहे हैं। सैंटनर को घुटने में चोट लगी थी। ऐसे में Ajaz Patel को स्पिन फ्रेंडली यूएई की विकेट पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है।

न्‍यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लारसेन  ने किया एलान

5 152

न्‍यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लारसेन ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ घोषित 15 सदस्यीय टीम में Ajaz Patel चोटिल मिशेल सैंटनर की जगह लेंगे। उन्होंने कहा, ‘एजाज पिछले कुछ सीजन के दौरान घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से इस टीम में जगह के हकदार हैं।’ बकौल लारसने, ‘मिशेल पूरी तरह फिट नहीं है ऐसे में दोनों कलाई (टॉड एस्ले और ईश सोढ़ी) और अंगुली (पटेल) स्पिन विकल्प को यूएई की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए टीम में रखना बेहतरीन है।’

6 135

चयनकर्ताओं ने साथ ही विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के बैकअप के तौर पर टॉम ब्लंडेल को भी टीम में चुना है। न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ 3 टेस्‍ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

न्‍यूजीलैंड की इस प्रकार है 15 सदस्‍यीय टेस्‍ट टीम :

7 135

केन विलियम्‍सन (कप्‍तान), टोड एस्‍टल, टॉम ब्लेंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग।

 

8 93

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।