Match टाई होने के बाद 'छोटे सरदार' की रोने वाली वीडियो हुई वायरल, जिसके बाद AFG खिलाड़ियों ने किया यह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Match टाई होने के बाद ‘छोटे सरदार’ की रोने वाली वीडियो हुई वायरल, जिसके बाद AFG खिलाड़ियों ने किया यह

एशिया कप के सुपर फोर का पहला Match भारत और अफगानिस्तान के बीच में मंगलवार को हुआ था

एशिया कप के सुपर फोर का पहला Match भारत और अफगानिस्तान के बीच में मंगलवार को हुआ था इस मैच ने सबको ही हैरान कर दिया। इस मैच को देखकर किसी भी क्रिकेट प्रेमा को यकीन नहीं हुआ होगा। लेकिन क्रिकेट तो आखिर क्रिकेट ही है।

iAsVEYkzNw

ऐसा किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा होगा कि भारत इस मैच को नहीं जीत पाएगा और यह मैच टाई होकर खत्म होगा। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही देशों के फैंस को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि यह मैच टाई हो जाएगा। लेकिन इस मैच का जो अंतिम गेंद थी इसे टाई कर गया और आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा कैच आउट हो गए।

asia cup 2018 india vs afghanistan super four match 5 live score live udates2 730X365 1

 

इस मैच में भारत की पारी 49.5 ओवर में खत्म हो गई और इस तरह से एशिया कप के सबसे यादगार मैचों में से एक का यह रोमांचक अंत हुआ। इसी बीच मैच का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो मैच के खत्म होने के बाद से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

cY1Wu7WZBw

 

इस Match के टाई होते ही इस वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि एक छोटा सा बच्चा अपने आंसू पोछ रहा है वह बहुत ज्यादा रो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखा रहा है कि वह छोटा सा बच्चा जिसे भारत के जीत ना पाने और मैच टाई होने का बहुत दुख है। उस बच्चे के पिता उसे सांत्वना देते और समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

kid

गौर हो कि अफगानिस्तान के साथ मैच टाई होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बच्चे का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह बच्चा दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा है।

4jTg9VlJt4

यहां देख सकते हैं उस बच्चे का रोते हुए वीडियो

https://twitter.com/KabaliOf/status/1044677486158774273

इस बच्चे को ऐसे रोते हुए देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर पर दी हैं। बच्चे का इस तरह रोना क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी पंसद नहीं आया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बच्चे की एक तस्वीर शेेयर करते हुए लिखा है- कोई ना पुत्त रोना नहीं है ,फाइनल आपा ही जीतेंगे।

YPMTgUa4pw

इस बच्चे को इस तरह दी अफगानिस्ता ने खिलाडिय़ों ने संत्वाना

kid1

kid2

इस बच्चे का रिएक्शन टि्वटर पर वायरल होने के बाद फैन्स अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में इस बच्चे के रोने के अलावा कई भारतीय फैंस स्टेडियम में निराश दिख रहे हैं क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि एशिया कप टूर्नामेंट में विजय पथ पर आरुढ़ टीम इंडिया अफगानिस्तान से मैच नहीं जीत पाएगी और रोमांचक मुकाबले में टाई की नौबत आ जाएगी।

owtZj7FszG

https://twitter.com/cricBC/status/1044676670513446912

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।