भारतीय तेज गेंदबाजों ने Nottingham Test में 19 विकेट लेकर बनाया यह शानदार रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय तेज गेंदबाजों ने Nottingham Test में 19 विकेट लेकर बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों से जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों से जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ Nottingham Test मैच में भारतीय टीम के तेेज गेंदबाजों का एक अहम रोल रहा है।

1 141

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं जो किसी भी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का दूसरा सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

2 120

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे टेस्ट में 203 रन से जीत हासिल की है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीम में 1-2 हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ Nottingham Test के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कुल 10 विकेट लिए थे।

3 101

जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के 9 खिलाडिय़ों को पवेलियन पहुंचाया है। पहली पारी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए थे जबकि मोहम्मद शमी को एक ही विकेट मिला था।

4 87

वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। शमी और पांड्या के खाते में एक-एक विकेट गया।

चौथा टेस्ट मैच साउथैम्प्टन में  खेला जाएगा

Screenshot 32 5

इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 विकेट लिए थे। इसके अलावा ही साल 1996 में डरबन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने 18 जबकि 1997 में ब्रिजटाउन में भारत के पेसरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 विकेट लिए थ। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त को साउथैम्प्टन में खेला जाना है।

5 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।