भारतीय फैन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज Cricketer को दी गंदी गाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय फैन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज Cricketer को दी गंदी गाली

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर हर कोर्ई अपने दिल

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर हर कोर्ई अपने दिल की बात बोल सकता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आजादी का बहुत गलत फायदा उठाते हैं।

New Zealand1

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय फैन ने दी भद्दी गाली

new zwaland

लोग सोशल मीडिया पर किसी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर लेते हैं। इस तरह वाकये हम ट्विटर पर कई देख चुके हैं। इसी तरह से एक बार फिर से न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स नीशेम को लेकर एक अपमानजनक भाषा का प्रयोग हुआ है।

भारतीय फैन ने जेम्स नीशम को दी गंदी गाली

jeams

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने इंग्लैंड और भारत के बीच में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मे इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। लेकिन जेम्स नीशेम को यह भविष्यवाणी उनपर ही भारी पड़ती हुई नजर आ गई।

James Neesham

एक भारतीय फैन ने नीशेम के लिए हिंदी में बहुत ही गंदी भाषा का यूज किया। उसके बाद नीशेम ने इसका रिप्लार्ई दिया तो फैन ने अपना ट्वीट ही डिलिट कर दिया।

ओली पोप के डेब्यू टेस्ट में शतक की भविष्यवाणी की थी जेम्स नीशेम ने

olye

हम आपको इस मामले के बारे में बताते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉड्र्स में हुआ था। इस मैच में 20 साल के ओली पोप ने डेब्यू किया था।

olie

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए ओली पोप को लेकर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर डेब्यू मैच में ही शतक लगाने की भविष्यवाणी की। बस फिर क्या था एक भारतीय फैन इस पर भड़क गया और जेम्स नीशेम के लिए हिंदी में गंदी भाषा का इस्तेमाल कर दिया।

इस सीजन में ओली पोप का रहा है अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि ओली पोप ने सरे के लिए इस इंग्लिश काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। ओली पोप ने 85.50 की औसत से 685 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा। इसके अलावा भारत ए के खिलाफ भी इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी।

नीशम ने इसका दिया करारा जवाब, फैन ने कर दिया ट्वीट डिलिट

Screenshot 11 13

इसके बाद जेम्स नीशम ने बड़ी भावुकता के साथ इसका रिप्लाई भी किया। नीशम ने इस फैन को जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि “क्या आप गंभीरता से सोचते हैं कि हम आईपीएल में दो महीनें यहां खेलते हैं और कोई दूसरी भाषा नहीं सीखते हैं।” जेम्स नीशेम के इस करारे रिप्लाई के बाद उस भारतीय फैन ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया।

Screenshot 9 14 Screenshot 10 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।