Indian Team के इन 6 खिलाड़ियों की पत्नियां ताल्लुक रखती है बहुत ही रईस घरानों से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team के इन 6 खिलाड़ियों की पत्नियां ताल्लुक रखती है बहुत ही रईस घरानों से

भारत में क्रिकेट खेल को एक जूनून की तरह देखा जाता है। क्रिकेट खेल को पूरी दुनिया में

भारत में क्रिकेट खेल को एक जूनून की तरह देखा जाता है। क्रिकेट खेल को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। Indian team के दिग्गज खिलाडिय़ों कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी इन सबको हर बच्चा जानता है।

virat kohli ms dhoni scgMS Dhoni and Virat Kohli

यह अपने अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट को एक नए स्तर पर लेकर गए हैं। आज हम आपको भारतीय टीम के उन क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बड़े खानदानों से ताल्लुक रखती हैं।

cricketers

Indian team में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपने खेल से नाम बना चुके हैं वहीं तो उनकी पत्नियां भी कुछ कम नहीं हैं। इन क्रिकेटर्स की पत्नियां बहुत ही अमीर खानदान से हैं। हम बताते हैं कि किस क्रिकेटर्स की पत्न्यिां हैं बड़े खानदानों से।

1. वीरेंद्र सहवाग

virender

Indian team के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की शानदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाज थर-थर कांप जाते थे। बता दें कि सहवाग ने अपने कैरियर में कई रिकाड्र्स तोड़े तो कई बनाए भी हैं। सहवाग ने साल 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी। सहवाग के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन आरती के पिता एक बड़े वकील रह चुके हैं।

2. रोहित शर्मा

rohit 2

Indian team के हिटमैन यानी रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से जो शोहरत कमाई है उसे पाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। रोहित शर्मा ने रितिका से शादी की है। रोहित के पास बहुत दौलत है लेकिन रितिका के पापा एक करोड़पति बिजनेस मैन हैं। रितिका एक बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं।

3. सचिन तेंदुलकर

sachin 1

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बहुत छोटी सी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा लिया था। सचिन के बारे में जितना कहा जाए उतना कम होता है। लेकिन सचिन केफैन्स आज भी उन्हें क्रिकेट मैदान पर बहुत मिस करते हैं। सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि से लव मैरिच की थी। अंजलि के पिता एक बड़े बिजनेस मैन हैं और उनका व्यापास करोड़ों में होता है।

4. विराट कोहली

virat 12

Indian team के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी के बारे में हर कोर्ई जानता है। बता दें कि अनुष्का के अमीर खानदान से संबंध रखती हैं। इसके अलावा अनुष्का खुद ही करोड़ों की मालकिन हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनकी फिल्मों का बिजनेस करोड़ों में होता है।

5. हरभजन सिंह

harbhajan

Indian team के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की गेंदबाजी से दुनिया के बड़े बल्लेबाज डर जाते थे। अपने क्रिकेट कैरियर में हरभजन ने बहुत विकेट लिए हैं। यह रिकॉर्ड हरभजन का अपना ही रिकॉर्ड है। हरभजन सिंह ने गीता बसरा से शादी की है। जोकि बहुत ही रईस खानदान से ताल्लुक रखती हैं।

6. रविंद्र जडेजा

ravinder

Indian team के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रीवा सोलंकी से शादी की है। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि रीवा सोलंकी एक इंजीनियर हैं और इनके पिता कांग्रेसी नेता के भाई हैं। रीवा एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।