Indian Cricketers की पत्नियां हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian cricketers की पत्नियां हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा स्टाइलिश

क्रिकेट प्रेमियों की हमारे देश में कमी नहीं है। क्रिकेट जितना लोकप्रिय है उतना शायद ही कोई और

क्रिकेट प्रेमियों की हमारे देश में कमी नहीं है। क्रिकेट जितना लोकप्रिय है उतना शायद ही कोई और खेल होगा जिसे लोग इतने शौक से खिलते हैं और देखते हैं। अगर एक तरफ क्रिकेट है तो दूसरी तरफ फिल्में हैं जो की उतनी ही लोकप्रिय हैं। लोग फिल्मों के भी उतने ही दीवाने हैं।

Screenshot 15 4

आज हम क्रिकेट और फिल्मों के मेल-जोल के बारे में बात करेंगे। क्रिकेट और फिल्में जब साथ आते हैं तो ये दोनों ही कट्टरपंथी में बिल्कुल कम नहीं है। क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों ही सिक्के के दो पहलू हैं ऐसा कहना बिल्कुल सही होगा। यह दोनों जब भी साथ आते हैं तो बहुत सारी सूर्खियां भी साथ लाते हैं।

बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता सदियों पुराना है

Screenshot 16 3

एक वजह तो यह भी होती है जब कोई क्रिकेटर फिल्मों में आ रहें हों या दूसरी एक और वजह होती है जब उनकी लव-लाइफ होती है बॉलीवुड में। क्रिकेटर्स और बालीवुड डिवास के प्रेम की बातें आज की नहीं है यह तो बहुत ही पुरानी चलती आ रही हैं। आपको कुछ नाम बताते हैं जिनकी लव-लाइफ बहुत ही सुर्खियों में रही थी और आज तक रहती आ रही हैं।

कई Indian cricketers ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से की है शादी

1 71

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तक यह क्रिकेटरों और बी-टाउन का कोर्ई अंत नहीं है। ऐसे कुछ क्रिकेटर्स भी हैं जिनकी नई-नई लव-लाइफ शुरू हुई हैं जैसे कि युवराज सिंह और हजेल की शादी और जहीर खान और सागरिका घाटके की सगाई हो। ये भी अब इस लिस्ट में आ गए हैं।

खूबसूरती ने कम नहीं हैं Indian cricketers की पत्नियां

Screenshot 17 3

स्टाइलिश की बात आती है तो सिर्फ बॉलीवुड की डिवास का ही नाम नहीं आता उनकी भी पार्टनर के नाम आता है जो कि बॉलीवुड से कोई भी रिश्ता नहीं है। जैसे की सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर और एम.एस धोनी की वाइफ साक्षी हो। यह भी कुछ स्टाइल के मामले में पीछे नहीं है।

चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ Indian cricketers और उनकी स्टाइलिश पार्टनर्स के बारे में

1) सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर

1 72

भारतीय क्रिकेट टीम के भगवान सचिन तेंदुलकर के दीवानी पुरी दुनिया है। लेकिन सचिन ने साल 1995 में सबका दिल तोड़ते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली थी।

2) विराट खोली की अनुष्का शर्मा

Screenshot 18 4

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी कर ली थी। इन्होंने अपनी सीक्रेट शादी की खबर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके दी थी।

3) धोनी की वाइफ साक्षी

Screenshot 19 4

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बचपन की दोस्त साक्षी रावत से साल 2010 में शादी कर ली थी और अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी जीवा भी हैं।

4) रोहित शर्मा की वाइफ रितिका

2 59

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त रीतिका से साल 2015 में शादी कर ली थी। रीतिका खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं है।

5) हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा

3 50

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों ने साल 2015 में शादी थी। हरभजन और गीता की एक बेटी भी है जिसका नाम हिनाया है।

6) युवराज सिंह की वाइफ हेज़ल कीच

4 44

भारतीय क्रिकेट टीम केखिलाड़ी युवराज सिंह ने अपना लव अफेयर बहुत सीक्रेट रखा था। सगाई के बाद युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने और हेजल कीच के बारे में बताया था। युवराज और हेजल ने 12 नवंबर 2015 में सगाई की थी और 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।