ESPN क्रिकइंफो अवॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा, जानिए किस-किस को मिलें अवार्ड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ESPN क्रिकइंफो अवॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा, जानिए किस-किस को मिलें अवार्ड्स

NULL

ESPN क्रिकइंफो अवॉर्डस समारोह में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा रहा। इस अवॉर्डस समारोह में कुल 12 खिताब दिए गए, जिसमें तीन पर भारतीय क्रिकेटर्स स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने अपना कब्जा जमाया।

HARMANPREET

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने महिला विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेली और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक किया।

Harmanpreet Kaur

ये उनके वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी थी। इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम उपविजेता रही थी। हरमनप्रीत की उस पारी के लिए उन्हें वर्ष 2017 में ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन’ का खिताब दिया गया।

harmanpreet kaur

हादिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ‘टी20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया। चहल ने पिछले वर्ष बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जादुई प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

chehal600

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए दमदार प्रदर्शन के दम सबको खूब प्रभावित किया था। इसके बाद से वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने।

Kuldeep Yadav3

पिछले वर्ष 2017 में उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिए थे और उन्हें ‘डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया।

Kuldeep Yadav4

खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय टीम ने चुना था। इस टीम में इयान चैपल, रमीज राजा, कर्टनी वॉल्स, मार्क बुचर, डेरेल कुलीनन, रसेल ऑर्नाल्ड और पूर्व अंपायर साइमन टफेल शामिल थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।