इंडियन क्रिकेटर बुमराह को फोर्ब्स अंडर-30 लिस्ट में किया शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन क्रिकेटर बुमराह को फोर्ब्स अंडर-30 लिस्ट में किया शामिल

NULL

जानी-मानी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2018 की ‘इंडिया 30 अंडर-30’ की लिस्ट निकाल दी है। इस लिस्ट में उन सभी का नाम है जिन्होंने अपनी फील्ड में बहुत ही एक्सीलेंट काम किया है और उनकी उम्र 30 साल से कम है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेटर और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के चार प्लेयर्स ओर भी शामिल हैं।

jaspreet bumrah

इन चार प्लेयर्स में तीन तो महिलाएं हैं जिनका नाम इस लिस्ट में आया है। फोब्र्स हर साल अपनी एक नई लिस्ट निकालता है जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों के 30 लोगों को शामिल करते हैं। बुमराह को इस लिस्ट में इस वजह से मिली है जगह।

3 82

बुमराह  (गेंदबाज)

bumrah

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल वनडे क्रिकेट में बुमराह ने लगभग 39 विकेट लिए थे। वनडे क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन गए हैं। बुमराह ने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में 11 मैच खेले थे और उसमें उन्होंने 12 विकेट लिए थे।

bumrah

इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने टेस्ट डेब्यू करते हुए मैचों की सीरीज में 14 विकेट लिए हैं। बता दें कि यह बुमराह की टेस्ट डेब्यू सीरीज थी। बुमराह की परफॉर्मेंस को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें 2017 में बेस्ट वनडे टीम ऑफ द में शामिल किया था।

हरमनप्रीत कौर (बैट्समैन)

harmanpreet kaurहरमनप्रीत कौर 28 साल की हैं और उन्होंने वुमन्स वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए थे। हरमनप्रीत पहली क्रिकेटर बनी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टीम में खेला है।

हीना सिद्धू (पिस्टल शूटर)

Heena Sidhu

28 साल की हीना ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुई कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीता था।

सविता पूनिया (हॉकी गोलकीपर)

savita pulu

27 साल की सविता पिछले साल एशिया कप हॉकी में ‘गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुनी गई थीं। भारतीय हॉकी टीम की अहम सदस्य सविता ने जापान के खिलाफ मैच में शानदार गोलकीपिंग की थी और भारत को रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करवाया था।

9 22

सविता ने एशिया कप के फाइनल में चीन के खिलाफ मुकाबले में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। उस जीत की बदौलत भारतीय महिला टीम इस साल हॉकी वर्ल्डकप में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।