20 विकेट लेने में सक्षम हैं भारतीय गेंदबाज : उमेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 विकेट लेने में सक्षम हैं भारतीय गेंदबाज : उमेश

NULL

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज उमेश यादव का कहना है कि भारतीय आक्रमण में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेने की क्षमता है जिसे घरेलू सीरीज में शानदार सफलता के बाद टीम के लिये अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। उमेश ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटों से फिर से सभी का ध्यान तेज गेंदबाजी इकाई पर आ जाएगा और यह सही भी हैं। हमसे काफी उम्मीदें की जाएगी और मेरा मानना है कि इस आक्रमण में दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर 20 विकेट लेने की क्षमता है।

हम सभी के लिये घरेलू सरजमीं पर 14 महीने अच्छे रहे और अब विदेशों में भी सफलता हासिल करने का समय आ गया है। यादव इसलिए इतने आशावादी क्योंकि हाल के समय में घरेलू पिचों पर विपरीत परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टेस्ट मैचों में 100 विकेट से केवल एक विकेट दूर खड़े यादव ने कहा कि उपमहाद्वीप में हमारी सफलता की कुंजी अच्छी फिटनेस और सही रणनीति रही। लेकिन खास चीज आपका रवैया होता है जिसके साथ आप मैदान पर उतरते हो।

अगर हम दक्षिण अफ्रीका में भी इसे बरकरार रख सकते हैं तो फिर हमें कोई नहीं रोक सकता। संजय मांजरेकर ने अपने कालम में लिखा था कि यादव को उस लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए जहां बल्लेबाज उनकी अधिक गेंदों को नहीं छोड़े। हालांकि यादव को लगता है कि कपिल देव की तरह उनकी ताकत नैसर्गिक आउटस्विंगर है और इनस्विंगर करने के प्रयास में वह इसे गंवाना नहीं चाहते हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।