ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

thequint2F2022 102Fa35b9ee4 8df0 4342 9175 8e5738cc49572FIndia

जानिए कौन है कंगारुओं के खिलाफ शतक जड़ने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज़।

813142 team india

इन बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया रिकॉर्ड्स का अंबार।

Virat Kohli India celebrates 50th century Cricket November 15 2023 9

देखिए कैसे भारतीय स्टार्स ने ऑस्ट्रेलिया में रच दिया इतिहास।

Indian cricketer Sachin Tendulkar 2007

कौन है वो खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर सबसे ज्यादा शतक जड़े?

rohit

5. रोहित शर्मा – 4 शतक

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने भी 4 बार शतक जड़े हैं। उनके बड़े स्कोर टीम के लिए अहम साबित हुए हैं।

b7bfb018a164758b774200e09119326d

4. सुनील गावस्कर – 5 शतक

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक जड़ते हुए अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।

img1554823570233686

3. वीवीएस लक्ष्मण – 6 शतक

वीवीएस लक्ष्मण ने कंगारुओं के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक बनाए हैं। उनकी पारियां मैच बदलने वाली रही हैं।

6bcf8787f5d2f4af1ad721ab4a6d2efe

2. सचिन तेंदुलकर – 7 शतक

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 7 बार शतक ठोका है।

virat kohli 4

1. विराट कोहली – 9 शतक

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने 9 शतक लगाए हैं। उनका प्रदर्शन कंगारू टीम के खिलाफ शानदार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।