BGT 2024/25 : भारतीय बल्लेबाजों का एडिलेड में सरेंडर, 10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGT 2024/25 : भारतीय बल्लेबाजों का एडिलेड में सरेंडर, 10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुई रोमांचक, 1-1 से बराबरी पर खड़ी हुई सीरीज। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी लड़ाई के ही सरेंडर कर दिया। पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने के बाद उम्मीद थी की भारतीय बल्लेबाज पर्थ वाला कारनाम गाबा में भी दोहराएंगे लेकिन भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पहली पारी में 180 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए हैं। भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे और तीसरे दिन 175 रन पर ढेर हो गई।

392613

175 रन पर टीम इंडिया ढेर

तीसरे दिन भारत ने इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवाया। पंत अपने कल के स्कोर में एक भी रन जोड़े बिना मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद अश्विन भी 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं हर्षित राणा बिना खाता खोले आउट हो गए। ऑस्ट्रलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके इसके अलावा 2 विकेट मिचल स्टार्क ने लिए वहीं स्कॉट बोलैंड ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

392565

नितीश कुमार रेड्डी बने टॉप स्कोरर

भारत की तरफ से एक बार फिर सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए जिनके बल्ले से 42 रन निकले। उन्ही की पारी की बदौलत भारत पारी की हार टालने में सफल रहा। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 19 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया।

392564

WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम के वो तमाम बड़े बड़े बल्लेबाज जिन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में काफी नामचीन माना जाता है वह एडिलेड में बुरी तरह फेल हो गए। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे जूनियर खिलाड़ी हो या फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर बल्लेबाज सभी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे और आखिर में इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का तीसरा मैच अब ब्रिसबेन गाबा में खेला जाएगा जो कि 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज काफी जरूरी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबर चल रही है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुँच गई है जबकि भारतीय टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है। भारतीय टीम को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अब सीरीज का हर एक मैच जीतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।