खिलाड़ी अपने कैरियर के लिए खेल रहे हैं: Sanjay Bangar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खिलाड़ी अपने कैरियर के लिए खेल रहे हैं: Sanjay Bangar

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 18 अगस्त को तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ जिसमें भारत ने पहले

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 18 अगस्त को तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ जिसमें भारत ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए। इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में दोबारा वापसी की है।

1 114

इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार साझेदारी निभाई।

भारतीय बल्लेबाजी पर है बहुत दबाव

2 94

भारतीय टीम के सहायक कोच Sanjay Bangar ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी बहुत दबाव में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अपने कैरियर के लिए खेल रहे हैं।

तीसरे टेस्ट में की भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत

3 78

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक के स्थान पर है जो कि इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए।

अपने कैरियर के लिए खेल रहे हैं खिलाड़ी: Sanjay Bangar

4 68

भारतीय टीम के सहायक कोच Sanjay Bangar ने कहा, ‘‘खिलाड़ी स्वयं भी काफी दबाव में हैं- वे अपने करियर के लिए खेल रहे हैं। हम समझ सकते हैं।’’

5 61

बांगड़ ने आगे कहा, ‘‘जब चीजें आपके पक्ष में नहीं हो रही हो तो यह महत्वपूर्ण है कि आप धैर्य बरकरार रखें, चीजें सही हो या नहीं समान रवैया बरकरार रखें, अपना संतुलन बनाए रखें, इससे मदद मिलती है।’’

जादू की छड़ी नहीं है कि अच्छी बल्लेबाजी करा दें: Sanjay Bangar

6 47

बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने सहयोगी स्टाफ पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। लेकिन बांगड़ ने कहा कि काम के साथ ही दबाव भी आता है।

7 38

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि ऐसी कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसे हम किसी बल्लेबाज पर घुमा दें। आपको समझना होगा कि पिछले पांच टेस्ट जो हमने विदेशी सरजमीं पर खेले हैं उनमें से सेंचुरियन टेस्ट के छोड़कर बाकी सभी मुश्किल हालात में खेले गए।’’

8 28

उन्होंने कहा, ‘‘जोहानिसबर्ग टेस्ट को देखो जो हमारे समूह का मानना है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है, रनों की संख्या के मामले में नहीं लेकिन मुश्किल हालात में दर्ज की गई जीत के कारण।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।