साल 2024 में टेस्ट की पहली पारी में सबसे कम औसत वाले भारतीय बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2024 में टेस्ट की पहली पारी में सबसे कम औसत वाले भारतीय बल्लेबाज

373119.6

इस सीज़न में KL Rahul ने पहली पारी में सबसे ज़्यादा औसत के साथ भारतीय बल्लेबाज़ों में लीड किया।

rohit sharma virat kohli tests pti photo 125905854

Virat Kohli और Rohit Sharma का फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है।

zz6garsmh9bd1 2

KL Rahul (38.50)

राहुल ने पहली पारी में लगातार रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी।

news 1708762250189

Ravindra Jadeja (37.16)

ऑलराउंडर Jadeja ने बल्ले से फिर से भरोसेमंद प्रदर्शन दिखाया।

uqhtfp4oshubman gill bcci625x30021September24 4

Shubman Gill (31.83)

Gill ने कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए।

Rishabh Pant century India Bangladesh Chennai Day 3 AP 853 2024 09 0dfdbd828f41567924205a2fccb86050

Rishabh Pant (26.62)

Pant की बल्लेबाज़ी पहली पारी में औसत रही लेकिन उनकी वापसी से उम्मीदें बनी हुई हैं।

news 1709108631490 1

Yashasvi Jaiswal (25.62)

Jaiswal के लिए यह सीज़न उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।

AP24351069732201

Virat Kohli (9.12)

Kohli का औसत सबसे कम रहा, जिससे उनका फॉर्म चिंता का विषय बन गया है।

392561 3

Rohit Sharma (8.85)

Rohit का बल्ला भी पहली पारी में खामोश रहा और टीम को उनकी बड़ी पारियों की दरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।