विदेशी सरज़मीं पर सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी सरज़मीं पर सबसे ज़्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

विदेशी सरज़मीं पर 150+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन, गावस्कर, कोहली और अन्य दिग्गज

114179.2 1

जानिए किन भारतीय बल्लेबाज़ों ने विदेशों में रनों का अंबार लगाया।

f47ec 16675592349827 1920

ये रिकॉर्ड दिखाते हैं भारतीय बल्लेबाज़ों की क्षमता और क्लास।

143362 4

विदेशी पिचों पर ये पारियां भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहीं।

f1nf94arishabh pant

हर नाम अपने दौर में भारत के लिए एक मिसाल रहा है।

85603 2

1. Sachin Tendulkar – 10

सचिन का विदेशों में 150+ स्कोर का रिकॉर्ड उनके महानता का प्रमाण है।

21007newsroom1562734200356 1

2. Sunil Gavaskar – 5

गावस्कर ने विदेशी पिचों पर अपनी तकनीक और धैर्य का परिचय दिया।

be227d0c0f69c19fa2c41fa46c72adea 1

3. Virat Kohli – 4

कोहली ने आक्रामकता और क्लास के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

IndiaWillMiss5491

4. Rahul Dravid/Virender Sehwag – 3

द्रविड़ की दीवार और सहवाग की आक्रामकता ने भारत को गौरवान्वित किया।

1

5. Azhar/Laxman/Pujara/Sardesai/Ravi Shastri – 2

इन दिग्गजों ने भी विदेशी जमीन पर अपने बल्ले का जलवा दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।