किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

sachin gal1

जानिए कौन से भारतीय बल्लेबाज़ ने एक ही टीम के खिलाफ बनाए सबसे ज़्यादा शतक।

sehwag3112212070513 1

इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को किया पस्त।

rohitsharmatestpti threefour

देखिए कैसे भारतीय क्रिकेटरों ने रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाई।

143362 3

ये आंकड़े साबित करते हैं कि भारतीय बल्लेबाज़ किसी भी टीम के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।

114671 dzktjwqmlw 1551941500

5. Gavaskar v WI – 13 शतक

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 13 शतक लगाकर उनकी गेंदबाजी को ध्वस्त किया।

virat kohli test total runsfdc8fa009

4. Kohli v SL – 15 शतक

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 15 शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।

101596792

3. Sachin v SL – 17 शतक

सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 17 शतक बनाकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए।

104992471

2. Kohli v AUS – 17 शतक

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 शतक ठोककर अपनी क्लास साबित की।

85603 1

1. Sachin v AUS – 20 शतक

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक लगाकर खुद को महान बल्लेबाज़ साबित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।