भारत करेगा जबरदस्त पलटवार, दिग्गज ने कहा - सीरीज तो इंडिया ही जीतेगा
Girl in a jacket

भारत करेगा जबरदस्त पलटवार, दिग्गज ने कहा – सीरीज तो इंडिया ही जीतेगा

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान को पूरा भरोसा है कि हैदराबाद में पहला मैच हारने के बावजूद भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीत लेगा। टॉम हार्टले के सात विकेट और ओली पोप के 196 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल की।

     HIGHLIGHTS

  • इरफ़ान पठान को भारत की सीरीज जीत का भरोसा
  • भारत की हार से हैरान थे पठान
  • एशियन लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे इरफ़ान 31 01 2024 team india test record visakhapatnam 23642532

इरफ़ान पठान को भारत की सीरीज जीत का भरोसा

इरफ़ान पठान ने भारतीय टीम का समर्थन करते हुए भरोसा जताया कि मेजबान टीम अपनी हार से सीख लेगी और सीरीज जीतने के लिए वापसी करेगी। उन्होंने कहा “हम मैच हार गए हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे गेंदबाज अच्छे नहीं हैं। आप एक मैच हार सकते हैं, और कभी-कभी हारना अच्छा होता है जब आप हारते हैं तो आपको बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं। मुझे विश्वास है कि भारत ही सीरीज जीतेगा। सीरीज की शुरुआत से पहले, मैंने कहा था कि भारतीय टीम मजबूत है और मैं अभी भी आश्वस्त हूं।

IRFAN PATHAN COVER

भारत की हार से हैरान थे पठान

पूर्व ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि वह भारत को पहला टेस्ट हारता देखकर हैरान थे। उन्होंने कहा, “मैं भारत की हार देखकर हैरान था। मैं कोलकाता के लिए उड़ान ले रहा था उस समय भारत को 200 रनों की जरूरत थी। लेकिन जब मैं फ्लाइट से उतरा तो भारतीय टीम मैच हार चुकी थी। उस वक़्त मैं खुद हैरान था लेकिन मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम ज़रूर वापसी करेगी और सीरीज अपने नाम करेगी।”

the inaugural edition of asian legends league was launched on wednesday in delhi 2024 01 6d410f85ce03479f1c6fb92fdff76b14 16x9 1

एशियन लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे इरफ़ान पठान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान कमेंटेटर बन गए हैं। भारत के मैच में वह कमेंट्री अनुभाग में नियमित रूप से आवाज देते रहे हैं। अब हाल ही में वह एशियन लीजेंड्स लीग खेलने के लिए दोहा पहुँच चुके हैं। इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक कमेंटेटर रहने के बाद मैदान पर खेलना अच्छा लग रहा है। हमारा पहला प्यार हमेशा क्रिकेट खेलना है और एशियन लीजेंड्स लीग में खेलने से निश्चित रूप से बहुत सारी यादें ताजा हो जाएंगी। मैंने इस लीग में अन्य आइकन खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है। यह आपको एक अलग रोमांच देता है। प्रशंसकों के लिए भी, यह एक बहुत ही रोमांचक अनुभव होगा। ऐसी लीग देखना हमेशा मजेदार होता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।