इतने वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत, जानिए किस टीम ने खेले है कितने मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतने वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत, जानिए किस टीम ने खेले है कितने मैच

एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में

एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले दो मैच खेलते ही 950 वनडे पूरे करने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर लेगा।

ind team

एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बनेगा।

ind team

आस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसा अन्य देश है जिसने 900 वनडे पूरे किये हैं। आस्ट्रेलिया अब तक 916 वनडे खेल चुका है।

aus team

भारत ने अपने एकदिवसीय सफर की शुरूआत 1974 में की थी जबकि आगामी सीरीज के उसके प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज ने 1973 से वनडे खेलना शुरू किया था।

ind team

वेस्टइंडीज ने अब तक 780 वनडे खेले हैं। भारत की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ थी और दो मैचों की यह सीरीज भारत ने 0-2 से गंवायी थी।

संबंधित इमेज

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1971 से वनडे की शुरूआत की थी। आस्ट्रेलिया ने जहां 916 वनडे खेले हैं वहीं इंग्लैंड ने 718 वनडे खेले हैं। भारत का पड़सी देश पाकिस्तान 900 वनडे पूरे करने की दहलीज पर है। उसने 899 वनडे खेले हैं।

संबंधित इमेज

भारत ने अपने 948 वनडे में 489 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 वनडे में 56 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और तीन में कोई परिणाम नहीं निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।